RS Shivmurti

किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या सुविधा शुल्क की शिकायत बर्दाश्त नहीं होगी।

खबर को शेयर करे

जनसामान्य से जुड़े प्रमुख बिंदुओं को लेकर मा मंत्री रवींद्र जायसवाल ने अधिकारियों के साथ की बैठक

RS Shivmurti

पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ नही होने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया

किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या सुविधा शुल्क की शिकायत बर्दाश्त नहीं होगी।
अधिकारी आमजन के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करे- मा मंत्री

कार्य न करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्ट- मा मंत्री

वाराणसी।जनपद में विकास एवं जनसामान्य से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर मा मंत्री रविन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान मा मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि वर्षा के मौसम को देखते हुए सीवर ओवरफ्लो, जलजमाव की समस्या का तत्काल समाधान किया जाय। समुचित पेयजलापूर्ति रहा निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित रहे जिससे आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहीं भी दूषित पेयजलापूर्ति न हो इसके लिए सीवर एवं पेयजल की लाइनों की जांच किए जाने को निर्देशित किया। पी डब्लू डी एवं नगर निगम की सड़को पर होने वाले जलजमाव वाले स्थानों पर जल निकासी के बेहतर व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। शहर में बेहतर साफ सफाई के साथ ही नियमित कूड़ा उठान का समुचित प्रबंध रहे। साफ सफाई के बाद सड़को/ रास्ते पर गंदगी करने/ कूड़ा फेंकने वालों पर कड़ाई करने के साथ ही जुर्माना लगाने निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलनिकासी तथा साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। मा विधायक अजगरा द्वारा जल जीवन मिशन योजना की धीमी प्रगति की बात पर उक्त कार्य में अपेक्षित प्रगति के साथ ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य करने को निर्देशित किया ताकि जनसामान्य को समुचित पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। करसड़ा कूड़ा प्लांट पर चर्चा करते हुए वहां डंप पड़े कूड़े के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। पार्कों, सड़कों पर किए गए स्थाई/ अस्थाई अतिक्रमण को अविलंब हटाने के साथ ही शहर में जाम की समस्या के समाधान के लिए बेहतर प्लानिंग के निर्देश दिए। सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत सड़कों पर अवरोध बने विद्युत खंभों को अविलंब हटाने, तो तो/ ए रिक्शा को व्यवस्थित ढंग से चलाए जाने के प्रबंध, अतिरिक्त पार्किंग स्थलों की व्यवस्था के निर्देश दिए। चौकाघाट पुल के पास मछलीमंडी को अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करने की भी बात कही।
नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मां मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सीवर ओवरफ्लो, दूषित जलपूर्ति और जल जमाव की समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाय। समस्या की अनदेखी करने या जानबूझकर समस्या उत्पन्न करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी तथा ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने उपरोक्त समस्यायों के स्थाई समाधान के लिए स्थानीय पार्षदों के साथ संपर्क कर कराए जाने वाले कार्यों की व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार कराने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत सप्लाई सुनिश्चित किए जाने, लोकल फाल्ट को तत्काल ठीक किए जाने हेतु निर्देशित किया। जनपद में विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु मा मंत्री के प्रयास से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होने का बाद भी अपेक्षित कार्य नहीं होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए। कतिपय पार्षदों द्वारा विद्युत कनेक्शन के एवज में सुविधा शुल्क की शिकायत पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मा मंत्री ने सभी अधिकारियों, थानेदारों को जनता, जनप्रतिनिधियों के फोन कॉल उठाने तथा उनकी समस्यायों के फौरन समाधान की बात भी कही गई।
बैठक के दौरान मा विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा बरसात के मौसम में विभिन्न स्थानों पर सीवर ओवरफ्लो, दूषित पेयजल आपूर्ति, जलजमाव आदि समस्याओं को तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए इसके तत्काल समाधान की बात कही गई। मा विधायक अजगरा द्वारा भी जल जीवन मिशन योजना की धीमी प्रगति के साथ ही उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी जिनके प्रभावी समाधान हेतु मा मंत्री जी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक के दौरान उठाए गए बिंदुओं का फौरन समाधान सुनिश्चित हो साथ ही मा मंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, मा विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, आशुतोष सिन्हा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल,जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडिशनल सी पी चेनप्पा एस, वीसी वीडीए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जीएम कलकल, पीडब्लूडी, जल निगम, विद्युत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी जनप्रतिनिधि, पार्षद गण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  फर्जी दरोगा पुलिस के हत्थे चढ़ा
Jamuna college
Aditya