पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा श्रावण मास द्वितीय सोमवार के दृष्टिगत गोष्ठी कर तैयारियों की समीक्षा की गई, श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र व कांवड़ मार्ग का भ्रमण/पैदल गश्त कर किया गया निरीक्षण

खबर को शेयर करे

 पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा कैंप ऑफिस पर सभी संबंधित राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के दृष्टिगत कावड़ियों की सुरक्षा व सुविधा हेतु किए गए तैयारियों की समीक्षा की गई।
 समीक्षा के उपरांत भौतिक निरीक्षण हेतु श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र मैदागिन, बुलानाला, चौक, गौदौलिया, दशाश्वमेध घाट, रमापुरा आदि कांवड़ मार्ग पर भ्रमण तथा गस्त करते हुए दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश –
 कांवड़ मार्ग पर घाट तथा मंदिरों को जाने वाले रास्ते इंगित करने के लिए लग रहे हैं मार्ग सूचक बोर्ड।
 कांवड़ मार्ग पर निगरानी तथा पेट्रोलिंग के लिए लगे हैं मोटरसाइकिल दस्ते, किसी भी घटना दुर्घटना पर तत्काल सहायता हेतु पहुंचेगी पुलिस टीम।
 शहर के अतिक्रमण मुक्त होने, ऑटो के लिए डेडिकेटेड लेन तथा अवैध रूप से बिना परमिट वाहनों का संचालन न होने का मिल रहा है लाभ, कावड़ियों/ श्रद्धालुओं को घाट तथा मंदिर पहुंचने के लिए उपलब्ध है सुगम यातायात व्यवस्था।
 मंदिर के प्रवेश द्वारों पर चेकिंग समय घटाने हेतु बढ़ाई गई है पुलिसकर्मियों की संख्या, चेकिंग फ्रीस्किंग की गति होगी और तेज ।
 कांवड़ियो के रुकने/आराम करने व अन्य मूलभूत सुविधाओं का पुली चौकियों पर है प्रबंध।
 महिला कावड़ियों / श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस कर्मी हैं तैनात, किसी भी शिकायत पर होगी तत्काल कार्यवाही।
 नो व्हीकल जोन का होगा कठोर अनुपालन, निश्चित पार्किंग स्थलों पर हीं खड़े होंगे सभी वाहन।
 कावड़ियों / श्रद्धालुओं के स्वच्छता तथा सम्मान का पुलिस कर्मी रखेंगे ध्यान।
 कांवड़ियो/श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु किये गये प्रबन्ध-
 यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में Traffic Advisory Scheme जारी की गयी है।
 नदी के घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर एवं स्थानीय गोताखोर लगाये गये हैं।
 सभी घाटों पर बैरिकेडिंग एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गयी हैं, होल्डिंग एरिया बनाये गये हैं ।
 मार्ग पर Al Enabled camera (Density Mapping) तथा ANPR Camera लगाये गये हैं।
 हर एक कि०मी० पर मोटर साइकिल पर दो पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है ।
 कांवड़ मार्ग पर 10 पुलिस चौकियां बनायी गयी हैं, चौकियों पर कांवड़ियों के आराम एवं अन्य सुविधाओं हेतु है प्रबंध ।
 कांवड़ मार्ग मे संवेदनशील स्थानों पर QRT टीम लगायी गयी है।

आज दिनांक 20-07-2024 को श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा, सुविधा एवं व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की गई तथा श्री काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र एवं कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय पर गोष्ठी कर तैयारियों की समीक्षा की गई और मैदागिन, चौक, दशाश्वमेध घाट, गौदौलिया आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कांवड़ मार्ग पर मार्ग सूचक बोर्ड, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग दस्ते, अतिक्रमण मुक्त मार्ग, डेडिकेटेड ऑटो लेन, तीव्र चेकिंग व्यवस्था, महिला पुलिस की तैनाती, नो व्हीकल जोन का पालन, स्वच्छता का ध्यान, पुलिस चौकियों पर सुविधाएं, प्रशिक्षित गोताखोर, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, AI आधारित कैमरे, ANPR कैमरे, हर एक किलोमीटर पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, और QRT टीम जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, जिससे कांवड़ियों व श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम व सम्मानजनक यात्रा का अनुभव प्राप्त हो। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री शिवहरि मीना, अपर पुलिस आयुक्त अपराध श्री राजेश सिंह सहित सभी सम्बन्धित राजपत्रित अधिकारी तथा थाना प्रभारी मौजूद रहे।

अन्य निर्देश-

  1. प्रत्येक संदिग्ध व्यक्तियों को तस्दीक किया जाये एवं उनके गृह जनपद तथा प्रदेश से भी उनकी जानकारी करा ली जाये।
  2. ANPR कैमरे की मदद से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाये ।
  3. कावड़ शिवरों, शिवालयों, धार्मिक स्थलों एवं महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं कावड़ मार्गों, घाट इत्यादि पर ए. एस. चैक टीम / बीडीडीएस टीम से चेकिंग अवश्य करायी जाय।
  4. सभी सर्किल/थाना क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, होटल/ढाबा संचालकों, कांवड़ शिविर संचालकों, डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
  5. श्रावण माह की कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मार्ग पर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करते हुए निगरानी की जाये ।
  6. कांवड़ मार्गों की निगरानी ड्रोन से कराई जाये एवं कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाते हुए उनकी लगातार मानिटरिंग की जाये ।
  7. श्रावण माह के दौरान आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं आवागमन वाले मार्गों पर पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया जाये ।
  8. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा एवं सहायता के दृष्टिगत मार्गों पर पर्याप्त महिला पुलिस बल भी तैनात किया जाये ।
  9. गंगा नदी के बढ़ते हुए जल स्तर के दृष्टिगत स्नान घाटों पर बैरिकैटिंग की जाए एवं जल पुलिस के साथ गोताखोरों की तैनाती की जाए ।
  10. सभी थाना प्रभारियों को कांवड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण मुक्त, पुलिस पिकेट तैनात करने व पुलिस गश्त बढानें के निर्देश दिये गये ।
  11. सीमावर्ती जनपदों से सामन्जस्य स्थापित कर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जाये ।
  12. श्रावण माह के दृष्टिगत किये जाने वाले यातायात डायवर्जन प्लान की एडवाइजरी समय से जारी की जाये।
  13. कांवड़ यात्रा के दौरान म्यूजिक सिस्टम की ध्वनि निर्धारित मानक से अधिक न हो, जिससे कहीं किसी को कोई असुविधा न हो ।
  14. कांवड़ मार्ग पर कांवड़ यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के दृष्टिगत सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से अवगत कराया जाये ।
  15. ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रियों के प्रति सौहार्दपूर्ण/विनम्र व्यवहार रखें एवं सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन किया जाये ।
इसे भी पढ़े -  मंडलायुक्त की अध्यक्षता में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक
Shiv murti
Shiv murti