RS Shivmurti

रामनगर में नगर निगम का सराहनीय प्रयास: बलुआघाट पर कुंडों की सफाई में सुधार

खबर को शेयर करे

रामनगर के बलुआघाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए बनाए गए कुंडों में इस बार नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का विशेष ध्यान आकर्षित कर रहा है। पिछले वर्ष की घटनाओं से सबक लेते हुए, इस बार नगर निगम ने कुंडों की सफाई और व्यवस्था के लिए कड़े कदम उठाए हैं, जिससे आयोजकों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

RS Shivmurti

गत वर्ष, जब मां शेरोंवाली समिति के आयोजक दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए बलुआघाट पहुंचे थे, तो वहां की गंदगी देखकर वे काफी नाराज़ हो गए थे। कुंड में फैली गंदगी और अस्वच्छता के कारण उन्होंने लगभग डेढ़ घंटे तक प्रतिमा को घाट पर ही रोके रखा। आयोजनकर्ताओं की मांग थी कि जब तक घाट की सफाई नहीं होती, वे प्रतिमा का विसर्जन नहीं करेंगे। इस घटना के बाद नगर निगम को आलोचना का सामना करना पड़ा था और इसके सुधार की आवश्यकता महसूस की गई थी।

इस बार, नगर निगम ने ऐसी स्थिति से बचने के लिए विशेष कदम उठाए हैं। विसर्जन कुंडों की साफ-सफाई और नियमित निगरानी के लिए निगम ने अपने सफाई कर्मचारियों की तैनाती की है। नगर निगम के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि कुंडों में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो और श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण में मूर्ति विसर्जन का अनुभव मिले। इसके लिए निगम द्वारा नियमित अंतराल पर घाटों की सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि कोई भी असुविधा न हो।

सफाई कर्मचारियों के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है, और श्रद्धालु भी इस साल की बेहतर व्यवस्था से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  डिम्पल व प्रियंका के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
Jamuna college
Aditya