magbo system

Sanjay Singhy

सीएमओ ने पिलाई पोलियो ड्रॉप, अभियान का हुआ शुभारंभ

पोलियो की वैक्सीन सुरक्षित व असरदार, बच्चों को जरूर पिलाएं–सीएमओ

VK Finance

रविवार को बूथ दिवस पर 2.83 लाख बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्रॉप

अब घर-घर जाकर पोलियो की वैक्सीन पिलाएंगी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

     वाराणसी। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गाकुण्ड में आयोजित रविवार को बूथ दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।


   सीएमओ ने बताया कि जनपद में रविवार को आयोजित 1813 बूथों पर 283637बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई गई। इसमें शहर के 715 बूथों पर 78586 और ग्रामीण के 1098 बूथों पर 205051 बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई गई। अब सोमवार से 19 दिसम्बर तक घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पोलियो की वैक्सीन पिलाएंगी। इसके अलावा छुटे बच्चों को 22 दिसम्बर को वैक्सीन पिलाई जाएगी। अभियान के तहत जनपद में शून्य से पांच वर्ष तक 5,27,562 बच्चों को वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पोलियो की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। साथ ही अभिभावकों से अपील की है कि वह अपने जन्म से लेकर पाँच वर्च तक के बच्चों को पोलियो की वैक्सीन अवश्य पिलाएं। इसके अलावा बच्चों को नियमित टीकाकरण के सभी टीकों को उम्र के अनुसार समय पर लगवाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ एस एस कनौजिया ने बताया कि रविवार को स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक विद्यालयों व कंपोजिट स्कूलों में जन्म से लेकर लेकर पाँच वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। पल्स पोलियो का ड्रॉप जन्म के समय ही दी जाती है। इसके अलावा छह, दस और चौदह सप्ताह पर भी यह ड्रॉप पिलाई जाती है। इसकी बूस्टर खुराक सोलह से चौबीस महीने में दी जाती है। इस पल्स पोलियो अभियान में वाराणसी के इनर व्हील क्लब के द्वारा प्रचार प्रचार सामग्री में ट्रांजिट टीमों के लिए पोलियो लोगो युक्त  10 जैकेट प्रदान किया गया।     
    इस अवसर पर डिप्टी डीआईओ डॉ नवीन सिंह, अधीक्षक डॉ देवब्रत, अपार शोध अधिकारी उपाध्याय, डब्ल्यूएचओ से डॉ विकास गुप्ता,डीएमसी यूनिसेफ, वीसीसीएम यूएनडीपी, डीसी एवं सीएसओ कोर्डिनेटर व अन्य अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। दूसरी ओर काशी विद्यापीठ सीएचसी, मँड़ुआडीह पीएचसी, भीटी, मलरिया, तारापुर, मदरवा केंद्र पर, अराजीलाइन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लहिया, चोलापुर के लतौनी आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य बूथों पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
खबर को शेयर करे

Leave a Comment