


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में 2017 के बाद दंगों की घटनाओं में 95-97% की कमी आई है। उन्होंने दावा किया कि 2017 के बाद से प्रदेश में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ।

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि 2017 से पहले साम्प्रदायिक घटनाएं आम थीं और दंगों में लोगों की मौतें होती थीं। उन्होंने संभल की स्थिति पर कहा कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे किया गया और इसे शांतिपूर्ण ढंग से होना था।
उन्होंने सवाल किया कि “जय श्रीराम” बोलने पर उत्तेजना क्यों होती है और कहा कि राम के बिना हमारा कोई काम नहीं हो सकता। साथ ही, उन्होंने बाबरनामा का हवाला देते हुए कहा कि मंदिर तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया।
योगी ने संभल में हिंसा और दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि 1947 से अब तक वहां 209 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। जुमे की नमाज के बाद भड़काऊ बयान दिए गए, जिससे माहौल खराब किया गया। उन्होंने विपक्ष पर सौहार्द की बात करने का ढोंग करने का आरोप लगाया।
सीएम ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में एक भी गिरफ्तारी बिना साक्ष्य के नहीं हुई और सत्य को छिपाया नहीं जा सकता।