magbo system

सर्किट हाउस पहुंचे सीएम योगी, पीएम के आगमन की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से करेंगे बातचीत

वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंच चुके हैं। यहां वह अधिकारियों संग बैठक कर पीएम के आगमन की तैयारियां परखेंगे। इसके बाद सीएम जनपद में चल रहे विकास कार्यों व परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर मंगलवार की शाम बीएचयू हेलीपैड उतरा। यहां से वह करखियांव स्थित अमूल डेयरी प्लांट पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम देर शाम रविदास मंदिर भी जा सकते हैं।

सीएम अपने इस दौरे में तमाम कार्यक्रमों के आलावा काल भैरव, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन भी करेंगे और उसके बाद सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोपवे परियोजना का भी जायजा लेंगे। सीएम अपने दो दिवसीय दौरे पर 18 घंटे काशी में बिताएंगे।

खबर को शेयर करे