RS Shivmurti

सीएम योगी ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की परिकल्पना के साकार होते परिदृष्य का खींचा खाका, कहा कि पीएम मोदी की अगवाई में विगत 10 वर्षो में लोगो ने बदलते आधुनिक भारत को देखा है

खबर को शेयर करे

मुख्यमंत्री द्वारा रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम- 2024 में प्रतिभाग किया गया

RS Shivmurti

पिछले 10 वर्षों में हमने बदलते हुए तथा विकसित होते हुए भारत को देखा है-योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने अनंत चतुर्दशी, सृष्टि के रचयिता शिल्पी विश्वकर्मा जी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री को आधुनिक भारत का शिल्पी बताया

भारत विश्व की पाँचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा अगले तीन साल में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर 1143 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करने के साथ आईआईटी चेन्नई के सहयोग से चलायी जा रही ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना तथा नगर निगम के भेलुपुर जोन के 54 हज़ार घरों में लगाये गये क्यूआर कोड योजना का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने 74 किलो के विशाल लड्डू को काटकर लोगो में वितरित कर प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सेलिब्रेट किया

पीएम मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का भी मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

एसएसपीजी अस्पताल में मरीज का कुशलक्षेम पूछा, उन्हें उपहार भी भेंट की तथा चिकित्सा व्यवस्था की भी जानकारी ली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के हरिहरपुर में बन रहे शंकर नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया

     वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्वकर्मा जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना के साकार होते परिदृष्य का खाका खींचते हुए कहा कि विगत 10 वर्षो में लोगो ने बदलते आधुनिक भारत को देखा है। कभी फिसड्डी राष्ट्रों की कतार पर खड़ा रहने वाला यह भारत, आज दुनिया की पांचवी अर्थ व्यवस्था वाला देश बन चुका है। जो शीघ्र ही विश्व का तीसरा अर्थ व्यवस्था वाला देश बन जाएगा। 
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में अनंत चतुर्दशी, देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा एवं आधुनिक भारत के शिल्पी वाराणसी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्म दिवस पर लोगो को बधाई दी। उन्होंने लोगो से कहा कि अपने 2014 के बाद बदलती हुई काशी को देखा है। जैसे काशी बदली है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी बदलाव आया है और ऐसे ही देश में भी बदलाव आया है। याद करिए 2014 से पहले कैसा भारत था। अराजकता चरम पर थी, देश की सुरक्षा खतरे में थी लोगों में विश्वास का नितांत अभाव था देश में आतंकवाद अलगाववाद उग्रवाद एवं नक्सलवाद चरम पर था भ्रष्टाचार तत्कालीन सरकार की पहचान बन चुकी थी युवा बेरोजगार था व्यवसाय अस्त-व्यस्त थे सर्वथा अभाव था, स्वतः रोजगार का कोई पुरसाहाल नहीं था। भारत दुनिया के अंदर अग्रणी राष्ट्र में नहीं, बल्कि पीछे के पंक्ति में तमाशबीन देशो के साथ खड़ा होता था। अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाता था, इंफ्रास्ट्रक्चर देश का खराब था। ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की बात तो दूर बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाती थी। और तुष्टिकरण की पराकाष्ठा चरम पर रही। भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाता था। हमे भारत की विरासत पर गौरव की अनुभूति न होने पाए, इसके लिए तत्कालीन सरकारी षड्यंत्र करती थी। आज हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम सभी ने विगत 10 वर्षों में बदलते भारत को देखा है। आज देश के पास अपना इंफ्रास्ट्रक्चर है। हाईवे, एक्सप्रेसवे, वॉटरवे, एयरवे के साथ ही गांव की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। गांव में अच्छी सड़के बना रही है, गरीबों के आवास बनाए जा रहे हैं, लोगों को निःशुल्क शौचालय मिल रहे हैं, 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन मिल रहे हैं तथा बच्चों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन भी दिए जा रहे है। आज विकास भी है, लोक कल्याण भी है और आस्था का सम्मान भी है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि क्या कोई सोचता था कि विश्वनाथ धाम इतना भाव बनेगा। काशी की कनेक्टिविटी इतनी अच्छी होगा। आज के 10 वर्ष पूर्व क्या कोई सोचता था कि काशी की एयर कनेक्टिविटी ऐसी होगी। काशी में वाटर कनेक्टिविटी होगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। आज के 10 साल पहले काशी की सड़के फोरलेन बनेगी यह एक कल्पना थी। यहां की गंगा घाटे इतनी सुंदर होंगे लोग सोचे भी नहीं थे। यह कोई सोचता था कि यहां के मठ और मंदिरों की व्यवस्था इतना सुंदर होगा। उन्होंने कहा कि आज के 10 वर्ष पूर्व क्या कोई सोचता था कि प्रयागराज का कुंभ इतना भव्य एवं दिव्य होगा। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की बीच चर्चा करते हुए उन्होंने कहां कि 10 वर्ष पूर्व क्या कोई सोचता था कि कश्मीर से धारा 370 हटाया जा सकेगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सब कुछ संभव हुआ।
     मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देते हुए कहा कि काशी गौरवांवित है कि प्रधानमंत्री द्वारा अपनी काशी को इतना समय दिया जाता है। प्रधानमन्त्री के प्रयासों से काशी की आध्यात्मिक और साँस्कृतिक पहचान के अनुरूप शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बहुतायत कार्य हुए हैं जिससे हम सभी ने पिछले दस वर्षों में काशी तथा देश व प्रदेश को बदलते देखा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नया विजन दिया है, डिजिटल क्रांति दी है उसी का परिणाम है जो आज विद्यालयों स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ हुआ है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं से आज युवाओं को एक पंख मिला है। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी के सुराज की परिकल्पना को साकार करने की बात कहते हुए आजादी के पहले गावों के स्वतंत्रता की बात कही गयी ताकि पंचायतों द्वारा इस दिशा में आत्मनिर्भर बनने को प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा की प्रधानमन्त्री के जन्मदिन पर शुरू किया गया स्वच्छता अभियान एक नयी दिशा को प्राप्त करेगा, जिससे काशी के ग्रामीण क्षेत्र में उचित साफ-सफाई के साथ उचित सेनिटेशन भी होगा जिससे बीमारियों को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने नगर निगम द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से शुरू की गयी पेमेंट योजना को धीरे-धीरे पूरे शहर में लागू करने को कहा। उन्होंने नगर निगम से और अच्छा कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने नगर निगम द्वारा शुरू किये जा रहे वृक्षारोपण अभियान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा की एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पूरे प्रदेश में रिकार्ड संख्या में पेड़ लगाया गया है जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा की पर्यावरण के प्रति हमे लगातार सजग रहना होगा जिसके लिए प्लास्टिक मुक्ति अभियान लगातार चलाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाये। उन्होंने कहा कि वरुणा नदी के किनारे पर आवागमन को सड़क तथा वृक्षारोपण का व्यापक कार्यक्रम चलाया जाये ताकि ये काशी की पुरातन पहचान बने रहे। शहर के अन्दर जहां जगह हो वहां वृक्षों के रोपण सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छता के प्रति सोच को बताये हुए सभी से इसको अपने जीवन का हिस्सा बनाने को कहा। उन्होंने सभी से सार्वजनिक जगहों पर गन्दगी करने से बचने को कहा। अंत में उन्होंने विकसित भारत की संकल्पना के लिये सभी को अपने प्रयास लगातार करने की अपेक्षा की। 
   मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वकर्मा योजना के अरविंद शर्मा, लवकुश, मुन्ना सिंह चौहान, उमाशंकर राजमिस्त्री, हर्षित, संजय प्रसाद, अजय कुमार विश्वकर्मा आरिफ खान लाभार्थियों को नाई, लुहार, सुनार, मिस्त्री, कारीगरों को को टुलकिट वितरित करते हुए विभिन्न कारीगरों को उनके व्यवसाय आगे बढ़ाने हेतु एक लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराये। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर 1143 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करने के साथ आईआईटी चेन्नई के सहयोग से चलायी जा रही ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना तथा नगर निगम के भेलुपुर जोन के 54 हज़ार घरों में लगाये गये क्यूआर कोड योजना का उद्घाटन किया गया।
     स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल द्वारा कार्यक्रम में बोलते हुए सृष्टि के रचियता तथा शिल्पी विश्वकर्मा जी को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने को किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए इसके लिये मुख्यमंत्री को बधाई दी गयी। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए महापौर अशोक तिवारी द्वारा नगर निगम की उपलब्धियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया। 
   कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी अश्वनी त्यागी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक टी राम, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, एडीजी जोन पीयूष मोर्दिया, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, निदेशक नगर विकास अनुज कुमार झा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
     इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम द्वारा शुरुआत किए गए स्वच्छता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह स्वच्छता कार्यक्रम अभियान गांधी जयंती 02 अक्टूबर तक निरंतर चलेगा। 
   इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गोदौलिया पर स्वछता टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, कबीरचौरा में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें फल आदि का उपहार भी भेट किये। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था के बाबत भी जानकारी मरीजों से प्राप्त की।
     इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के कोतवाल काल भैरव एवं दिवाली देव महादेव बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने विधिवत दर्शन पूजन की तथा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 74 किलोग्राम के बने विशाल लड्डू को काटकर उनके जन्मदिवस को सेलिब्रेट किया।
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के हरिहरपुर में बन रहे शंकर नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसे भी पढ़े -  लंका थाना क्षेत्र बना चोरों के लिए सेफ जोन
Jamuna college
Aditya