RS Shivmurti

सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा: विकास कार्यों और तैयारियों पर जोर

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे। उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य शहर में विकास कार्यों की समीक्षा, कुंभ-2025 की तैयारियों और कानून व्यवस्था पर चर्चा करना है।

RS Shivmurti

सीएम का आगमन और प्राथमिकता
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वाराणसी पुलिस लाइंस पहुंचा, जहां से वे सड़क मार्ग से सर्किट हाउस गए। प्राथमिकता में शहर में बन रहे रोपवे प्रोजेक्ट का निरीक्षण और विकास कार्यों की समीक्षा रहेगी।

समीक्षा बैठक और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात
सीएम योगी ने सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों, मेयर, विधायकों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। शाम पांच बजे वे मुख्य सभागार में कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं पर मंथन करेंगे।

काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा
शाम सात बजे सीएम कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। इसके साथ मंदिर की विकास परियोजनाओं का निरीक्षण कर महाकुंभ-2025 के लिए श्रद्धालुओं की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

दूसरे दिन का कार्यक्रम
दौरे के दूसरे दिन सीएम व्यापारियों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे। इसके बाद वे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

यातायात और सुरक्षा प्रबंध
मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

इसे भी पढ़े -  अयोध्या में प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत एनएच 28 पर किये गये रूट डायवर्जन का किया गया निरीक्षण
Jamuna college
Aditya