


सस्पेंड के बाद एडीओ पंचायत को जान मारने के फिराक में जुटा सफाईकर्मी

गाजीपुर। सदर विकास खंड अंतर्गत विद्यापारा गांव के सफाई कर्मी ने एडीओ पंचायत को काल कर गाली देने के साथ ही धमकी देना महंगा पड़ गया। सोमवार को डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने सफाई कर्मी अजीत यादव को सस्पेंड कर दिया है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। बीते दिनों सख्त तेवरों से मानें जाने वाले एडीओ पंचायत शिव प्रकाश त्रिपाठी ने सफाई कर्मचारी अजीत यादव के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि शहर के रजदेपुर स्थित वैद्यनाथ इंटर कालेज में एक मंत्री जी का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इससे यहां साफ- सफाई के लिए दस सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें सफाई कर्मचारी अजीत यादव बीते बीस मार्च को बिना कारण अनुपस्थिति पाये गए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए मार्च माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया था और संबंधित सफाई कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। बावजूद इसके सफाई कर्मचारी अजीत यादव ने ना तो कोई स्पष्टीकरण दिया और ना ही उपस्थित होकर कुछ बताया था। रविवार को सफाई कर्मचारी ने एडीओ पंचायत को काल कर पूछा कि वेतन क्यों रोका गया है। इस पर उन्होंने बताया कि कार्य में लापरवाही और बिना बताए अनुपस्थिति रहने पर कार्रवाई की गई है। इतना सुनने के बाद सफाई कर्मचारी आग बबूला हो गया और फोन पर ही एडीओ पंचायत को गाली देने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। लेकिन विभागीय सूत्रों की मानें तो सस्पेंड सफाई कर्मी सोमवार को ब्लाक में आने को लेकर एडीओ पंचायत को मारने के फिराक में लगा रहा है। सूत्र यह भी बताते हैं कि सफाई कर्मचारी का सहयोग विद्यापारा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान शंभू यादव भी सफाईकर्मी का पूरा साथ दे रहे हैं।