RS Shivmurti

अस्सी घाट पर चलाया सफाई अभियान

खबर को शेयर करे

“स्वच्छता ही सेवा 2024” अभियान के तहत रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की परियोजना कार्यान्वयन इकाई, वाराणसी द्वारा शुक्रवार को वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी घाट पर विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया गया। यह प्रयास स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने और पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम वाराणसी, L&T, और अन्य सहयोगी संस्थानों की सक्रिय भागीदारी रही।

RS Shivmurti

इस अभियान का आयोजन श्री विकास चंद्र (कार्यकारी निदेशक) के दिशा-निर्देश और मुख्य परियोजना प्रबंधक श्री अशुतोष शुक्ला के पर्यवेक्षण में किया गया। कार्यक्रम में
राजीव कुमार राय (उप नगर आयुक्त, वाराणसी), अर्चना (क्षेत्र निरीक्षक, नगर निगम वाराणसी), कृष्णा (संयुक्त आयुक्त, नगर निगम) रवि मेहरोत्रा (L&T), आरवीएनएल से टीम से श्री मनोरंजन त्रिपाठी, एस. मित्रा, पी.के. सिंह, सी.पी. सिंह, अभिषेक आनंद, अभिषेक, हिमांशु राय, ऋषु, दीपक, अक्षित, सुधीर, योगेंद्र, शशि, सौरभ, वकील, विपुल, देवेंद्र, रफीक, सनी, शंभू, संदीप, बहादुर, और स्नेहा श्रीवास्तव सहित अन्य ने हिस्सा लिया। इस अभियान में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की महत्ता को समझते हुए न केवल इसमें भाग लिया, बल्कि समाज को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।

इसे भी पढ़े -  21 दिनों में तैतींस हजार भवन स्वामियों ने उठाया गृहकर में छूट का लाभ
Jamuna college
Aditya