magbo system

” शरद पूर्णिमा पर हुई गंगा तट की सफाई “

” जन-जन को स्वच्छता से जुड़ने की अपील करके उतारी गई गंगा की आरती “

गुरुवार को शरद पूर्णिमा पर हर-हर गंगे की गूंज के बीच नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया । जन-जन को स्वच्छता से जुड़ने की अपील करके नमामि गंगे ने मां गंगा की आरती उतारी । पॉलिथीन कचरा तथा गंगा में श्रद्धालुओं द्वारा विसर्जित की गई पूजा सामग्री के अवशेषों को गंगा के जल से बाहर निकाला गया। गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लाउडस्पीकर से श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया। नमामि गंगे की टीम को देख वहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी टीम का साथ दिया। उन्होंने मां गंगा की आरती उतारकर स्वच्छता का संकल्प लिया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने बताया कि हमारे सभी धार्मिक ग्रंथो एवं शास्त्रों ने पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिया है। वेदों और पुराणों में वर्णन मिलता है मनुष्य को अपने किसी भी कृत्य से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के प्रतिनिधि अथर्वराज पाण्डेय ने गंगा सफाई के लिए एकजुट होकर जन भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाह्न किया । आयोजन के दौरान नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के प्रतिनिधि अथर्वराज पाण्डेय, महानगर सहसंयोजक सरिका गुप्ता महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, रजनीश यादव उपस्थित रहे ।

खबर को शेयर करे