magbo system

एक दिन हेतु कक्षा 11 की छात्रा दिव्या सिंह बनी उपजिलाधिकारी व अनुज्ञा सिंह बनी तहसीलदार

राजातालाब तहसील में की जनसुनवाई, नगर पंचायत गंगापुर तथा उदय राजपुर गांव में पहुंचकर कृषक दुर्घटना बीमा का किया स्थलीय निरीक्षण

राजातालाब। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और बालिकाओं में आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से राजातालाब तहसील में मिशन शक्ति के तहत एक अनोखी पहल की गई। अभियान के तहत राजातालाब तहसील पर सोमवार को उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार की देखरेख में पीएम श्री राजकीय अभिनव इंटर कॉलेज जक्खिनी की कक्षा 11वीं की छात्रा दिव्या सिंह को एक दिन के लिए उपजिलाधिकारी बनाया गया।इसी क्रम में कक्षा 11वीं की छात्रा अनुज्ञा सिंह को तहसीलदार बनाया गया। दोनों बाल अधिकारियों ने एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार सिनसिनवार की देखरेख में जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्या को सुनी। उसके उपरांत पूरे तहसील परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई हेतु निर्देश दिया तथा कृषक दुर्घटना बीमा रजिस्टर सहित विभिन्न न्यायालय कक्षों का निरीक्षण किया व राजस्व अभिलेखों के रखरखाव और निस्तारण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। बाल अधिकारियों ने तहसील में चल रही न्यायिक कार्यवाहियों को करीब से देखा और अधिकारियों से प्रश्न पूछकर प्रशासनिक व्यवस्था को समझने का प्रयास किया। अंत में एसडीएम राजातालाब तथा एसडीएम न्यायिक राजीव जायसवाल व नायब तहसीलदार संग्राम सिंह के साथ नगर पंचायत गंगापुर एवं उदयराजपुर गांव में पहुंचकर कृषक दुर्घटना बीमा का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान उप जिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार तथा तहसीलदार शालिनी सिंह ने उक्त दोनों छात्राओं को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “मिशन शक्ति का उद्देश्य केवल महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान नहीं, बल्कि उन्हें निर्णय लेने की शक्ति प्रदान करना है। आज की ये बालिकाएं कल की प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज को नई दिशा देंगी। इस दौरान तहसील के अधिकारी व अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे