magbo system

Editor

चौक पुलिस द्वारा मानसिक रुप से विक्षिप्त गुमशुदा महिला को उनके परिजनों को सुपुर्द किया

वाराणसी -पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा चोरी/लूट व धोखाधड़ी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं गुमशुदा व्यक्तियों/वस्तुओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त, के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध कमिश्नरेट वाराणसी तथा सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल नेतृत्व में आज मानसिक रुप से बीमार महिला जो सुबह करीब 07.00 बजे अपने घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी एवं पियरी स्थित हीरापुरा मे भटक रही थी जिन्हे छोटी पियरी थाना चौक कमि० वाराणसी की एक महिला द्वारा थाना चौक पर लाकर सुपुर्द किया गया। गुमशुदा महिला से पूछताछ करके नाम व पता जानकर परिजनों से सम्पर्क कर थाना चौक पर बुलाया गया व गुमशुदा महिला को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment