magbo system

Editor

चित्रकूट पुलिस का पलटवार: 24 घंटे में बच्चे के हत्यारे को किया ढेर

चित्रकूट में 13 वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है। घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी।

VK Finance

जानकारी के अनुसार, व्यापारी अशोक केसरवानी के 13 वर्षीय पुत्र का अपहरण कर बदमाशों ने फिरौती की मांग की थी। फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने बच्चे की निर्मम हत्या कर शव को फेंक दिया। बीती रात जैसे ही शव बरामद हुआ, इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना के तुरंत बाद पुलिस की कई टीमें गठित कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस रातभर जिले में संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही।

सुबह तड़के पुलिस को सूचना मिली, जिसके आधार पर दो आरोपियों को घेर लिया गया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी कल्लू मारा गया, जबकि उसका साथी इरफान गोली लगने से घायल हो गया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment