वाराणसी के आर एस शिवमूर्ति पब्लिक स्कूल रोहनियां में आज शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बनारस इंडपेंडेंट्स क्लब के मुख्य संरक्षक विनोद सिंह,विद्यालय के निदेशक योगेंद्र प्रताप सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित तथा बैलून उड़ाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।वही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुँचे अतिथियों को कार्यक्रम के आयोजक द्वारा पुष्प गुच्छ,अंग बस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में म्यूजिकल चेयर,क्रिकेट बैटमिंटल,फुटबाल,पिक द ऑब्जेक्ट तथा रस्सा कस्सी सहित विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के निदेशक योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में छिपी प्रतिभा निकल कर सामने आती है।उनके प्रतिभा में और निखार आती है।शारिरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास होता है।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कोऑर्डिनेटर अंजली जायसवाल,तथा विद्यालय के शिक्षक अनुराधा सिंह, रीता पाल, आकांछा मिश्रा, साधना वर्मा, ज्योति श्रीवास्तव सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रही।