लड़की पर एसिड अटैक करने वाले बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया

वाराणसी – पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 0276/25 धारा 124 (1) बीएनएस थाना सिगरा कमि० वाराणसी से सम्बन्धित बाल अपचारी को नेर पार्किंग से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वादिनी द्वारा अपनी लिखित तहरीर में बताया गया है कि दिनांक 03/08/2025 को मै प्रार्थिनी अपनी बहन के साथ सिद्धार्थ होटल से अपने रुम की तरफ जा रहे थे तभी अचानक सिगरा स्टेडियम यूनियन बैंक के सामने से एक व्यक्ति पीछ से आकर कुछ ऐसिड/पाउडर जैसी चीज मेरी बहन के चेहरे पर लगा दिया जिससे मेरी बहन के चेहरे पर जलन होने लगी और चेहरा झुलस गया। सडक के किनारे जमा पानी से चेहरे को धोया गया और इसी बीच वह व्यक्ति मौके से चित्तूपुर की तरफ भाग गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti