RS Shivmurti

मुख्यमंत्री योगी का विधानसभा में बयान: उत्तर प्रदेश में दंगों में कमी, विपक्ष पर निशाना

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में 2017 के बाद 95 से 97 प्रतिशत दंगों में कमी आई है, और अब तक कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले प्रदेश में साम्प्रदायिक घटनाओं में लोगों की मौत होती थी, लेकिन अब यह स्थिति बदल चुकी है। मुख्यमंत्री ने संभल में चल रहे सर्वे को लेकर भी बयान दिया, और सवाल किया कि जय श्रीराम बोलने पर कुछ लोग क्यों उत्तेजित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अंतिम यात्रा में भी राम का नाम सत्य बोला जाता है और राम के बिना कोई काम संभव नहीं।

RS Shivmurti

संभल में हालिया दंगे का जिक्र करते हुए, सीएम योगी ने कहा कि 1947 से लेकर अब तक संभल में हिंदुओं की हत्या हुई है और जुमे की नमाज के बाद भड़काऊ बयान दिए गए थे। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि ये लोग सौहार्द की बात करते हैं, जबकि असल में उनका उद्देश्य समाज में फूट डालना है। सीएम ने कहा कि किसी भी आरोपी को साक्ष्य के बिना नहीं पकड़ा जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, उन्होंने संविधान में समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता शब्द के बारे में भी टिप्पणी की, और कहा कि मूल संविधान में इन शब्दों का उल्लेख नहीं था। विपक्ष पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि उनकी राजनीति हमेशा से बांटने और काटने की रही है, जबकि उनकी सरकार “न बटेंगे, न कटेंगे” की नीति पर काम कर रही है।

इसे भी पढ़े -  Presenting the top 5 most expensive cars in the world
Jamuna college
Aditya