
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में उर्वरक (खाद) की उपलब्धता और आपूर्ति व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उर्वरकों की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और समयबद्ध व पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेती के लिए उर्वरक की निर्बाध उपलब्धता बेहद जरूरी है। किसी भी जिले, तहसील या गांव में खाद की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मांग और उपलब्धता के बीच संतुलन बनाए रखा जाए तथा आपूर्ति श्रृंखला में किसी भी प्रकार की बाधा न आने दी जाए।
बैठक में वर्तमान स्टॉक, मांग के अनुरूप वितरण, रैक प्वाइंट से जिलों तक आपूर्ति और सहकारी समितियों के माध्यम से वितरण व्यवस्था की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कालाबाजारी, जमाखोरी और अनावश्यक संकट पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके लिए नियमित निगरानी और औचक निरीक्षण के भी निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को समय पर सही मूल्य पर उर्वरक मिलना सरकार की प्राथमिकता है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी शिकायत का त्वरित समाधान किया जाए, ताकि किसान बिना किसी परेशानी के खेती का कार्य कर सकें।