magbo system

Editor

गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, मंदिर में रात्रि विश्राम, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे पर गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम किया। दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना और गौसेवा करेंगे। इसके साथ ही सुबह उनका नियमित जनता दर्शन कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिसमें दूर दूर से अपनी फरियाद लेकर लोग पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री जनता की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश देंगे।

VK Finance

मंदिर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 15 जनवरी को आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले को लेकर भी उन्होंने विशेष रूप से व्यवस्थाओं की समीक्षा की। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, साफ सफाई और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खिचड़ी मेला गोरखपुर की आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ है, ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment