मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोशाला में की गोसेवा, नादिपथि मिनिएचर नस्ल के गोवंश भवानी और भोलू को दुलारा

खबर को शेयर करे

गोरखपुर, 2 नवंबर। गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या में गोसेवा का विशेष स्थान है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह मुख्यमंत्री ने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोवंशों की सेवा की। उन्होंने गोवंश को गुड़ खिलाया और देखभाल के लिए गोशाला के कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से नादिपथि मिनिएचर नस्ल के दो गोवंश, भवानी और भोलू के साथ समय बिताया। ये गोवंश सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से लाकर गोरखनाथ मंदिर में रखे गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं इनका नामकरण किया है; बछिया का नाम भवानी और बछड़े का नाम भोलू रखा गया है।

मुख्यमंत्री योगी जब भी गोरखनाथ मंदिर में होते हैं, वे भवानी और भोलू का हालचाल अवश्य पूछते हैं। उनके स्नेह और दुलार से भवानी और भोलू ने भी उनसे अपनत्व का भाव बना लिया है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने गोशाला में सभी गोवंशों की सेवा के साथ भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त समय बिताया। उन्होंने दोनों को दुलारा, उनसे बातें की और गुड़ व चारा खिलाया। मुख्यमंत्री के स्नेह से गोवंश भाव-विह्वल नजर आए।

इसे भी पढ़े -  तहसीलदार ने सरकारी स्कूल में कराया बेटी का दाखिला , लोगों को दिया बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने का संदेश
Shiv murti
Shiv murti