
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव, संसदीय कार्य, जेपी सिंह की सुपुत्री के विवाह समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवविवाहित दंपत्ति को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य अतिथि और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तित्व उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने विवाह समारोह के आयोजन और पारिवारिक परंपराओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन है, जो सामाजिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है।
इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से संवाद भी किया और विवाह समारोह का आनंद लिया। उनके द्वारा व्यक्त किए गए स्नेह और आशीर्वाद ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। समारोह में मौजूद सभी अतिथियों ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति को सराहा और इस शुभ आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त किया।