
अपना दल एस पार्टी द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती
रोहनिया।रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कनेरी मोहन सराय स्थित अपना दल एस पार्टी के जिला कार्यालय पर गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष बसंत लाल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधानसभा प्रभारी मेघनाथ पटेल तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं के साथ समाज में समानता एवं न्याय के लिए संघर्षरत रहने वाले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्जित कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनका जयंती मनाया। मुख्य अतिथि मेघनाथ पटेल ने छत्रपति शाहू जी महाराज के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन करते हुए कहा कि शाहूजी महाराज युग पुरुष थे जो पिछड़ों,दलितों व बंचितो के मसीहा थे। विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने कहा कि शाहू जी महाराज समाज में फैले कुरीतियो तथा उच नीच की भेदभाव को समाप्त कर समानता का संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन मुन्नालाल पटेल ने की। इस अवसर को मुख्य रूप से प्रेम प्रकाश पटेल, दिनेश पटेल, चंद्रशेखर पटेल, राजकुमार वर्मा, डॉ सुनीता पटेल, बसंत लाल पटेल,आदर्श पटेल, विनोद पटेल इत्यादि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।