RS Shivmurti

महाकुंभ मेले में आग,कोई नुकसान नही

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को भीषण आग लग गई। धर्म संघ के शिविर में लगी आग के कारण यह हादसा हुआ, आग का धुआं आसमान में फैल गया और पूरे मेले में भय का माहौल बन गया। अब तक 50 से अधिक शिविर आग की चपेट में आ चुके हैं।

RS Shivmurti


आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसने गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

आग लगने का कारण बिजली का हीटर होने का शक
आग लगने के पीछे बिजली के हीटर को संभावित कारण बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग ने मेले में भारी दहशत फैला दी है।

फायर ब्रिगेड की कोशिशें जारी
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। आग को फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा के विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

इसे भी पढ़े -  महाकुंभ 2025 में गूंजेगी कल्पना पटवारी की सुरमयी आवाज, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने किया आमंत्रित
Jamuna college
Aditya