Chandauli: आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन की मौत, धान की रोपाई करते समय हुआ हादसा

खबर को शेयर करे

नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरी सहित एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल तीनो के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

दरसअल चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ मुन्ना जायसवाल के खेतों में धान की रोपाई करने के लिए जनपद सोनभद्र जिले के चौरा खास गांव निवासी मजदूरों का दल 14 की संख्या में दो दिनों पूर्व आया था। मंगलवार को बरवाडीह गांव के सीवान में सुरेंद्र जायसवाल के खेत में धान की रोपाई करते समय पूजा 20 वर्ष नेहा 19 वर्ष पुत्री रामनारायण साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर देवदत्त पुर गांव निवासिनी शिवकुमारी 54 वर्ष पत्नी रामजनम यादव की भी गांव के सीवान में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद सोनभद्र के चोपन कोतवाली अंतर्गत चौराखास गांव निवासिनी पूजा 20 वर्ष व नेहा 19 वर्ष की थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव में व शिवकुमारी 54 वर्ष की देवदत्त पुर गांव में वज्रपात से मौत हो गई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  चंदौली:जफरपुरवा गांव में प्लॉटरों के पक्ष में नापी कराने पहुंची राजस्व टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया।