RS Shivmurti

चंदौली:खोए हुए मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई

खबर को शेयर करे

डीडीयू नगर में हाल ही में खोए हुए मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। जीआरपी ने स्टेशन और ट्रेनों में गुम हुए 108 मोबाइल फोन को उनके धारकों को सौंप दिया, जिनकी कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपये थी। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह, उप निरीक्षक मुन्ना लाल, हेड कांस्टेबल अनिल तिवारी और सर्विलेंस टीम की मदद से इन सभी मोबाइलों को बरामद किया गया।

RS Shivmurti

लोगों ने अपने खोए हुए मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन जीआरपी की हाईटेक पुलिसिंग ने उनके विश्वास को मजबूत कर दिखाया। जीआरपी की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही ने लोगों को बेहद खुशी दी और उन्होंने जीआरपी पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इस घटना से यह साबित हुआ कि तकनीकी और कुशल पुलिसिंग से लोगों की महत्वपूर्ण चीजें सुरक्षित रखी जा सकती हैं और खोई हुई वस्तुएं वापस दिलाई जा सकती हैं।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में एसओजी और शिवपुर पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश गुलशन घायल
Jamuna college
Aditya