आगामी तीन दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना

खबर को शेयर करे

वाराणसी। मौसम में बदलाव हर दिन हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि 11 जुलाई से तीन दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है। मंगलवार को बादलों की आवाजाही के बीच औसत तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।पूरे दिन धूप रही लेकिन शाम चार बजे बादल घिर आए। शहर के बाहरी हिस्से में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हुई लेकिन मुख्य इलाके में सूखा ही रहा।
गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
हालांकि गर्मी में कुछ कमी दिखाई पड़ी। अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा था। बुधवार को गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है लेकिन गुरुवार को ठीक बारिश की संभावना है।
बीएचयू में भूभौतिकी विभाग के पूर्व प्रोफेसर और मौसम विज्ञानी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में बारिश होेने से मौसम में काफी बदलाव आएगा। एक सप्ताह तक बादल छाए रहेंगे। ऐसे में लोगों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना है।

इसे भी पढ़े -  एमएलसी/भाजपा जिलाध्यक्ष ने गरीब बाहर स्वीट का किया उद्घाटन
Shiv murti
Shiv murti