
रोहनिया। जगतपुर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अनिल प्रताप सिंह की उपस्थिति में संस्था के अध्यक्ष अनिरुद्ध नारायण सिंह एवं प्रबंधक राम सागर सिंह ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय में नव निर्मित शौचालय का फीता काटकर उद्घाटन कर महाविद्यालय को समर्पित किया।प्राचार्य डॉक्टर अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि सर्व सुविधायुक्त दो तल के अत्याधुनिक शौचालय का निर्माण स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखकर कराया गया है। हज़ारों की संख्या में छात्र छात्राओं के उपयोग हेतु भव्य शौचालय महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता में बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।इस अवसर पर महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष बाबू मार्कण्डेय सिंह,उप प्रबंधक प्रो.निलय कुमार,प्रबंध समिति सदस्य नितेश सिंह एडवोकेट, रवि पांडेय, डा जे पी राय ,डा बलराम तिवारी, डा नितिन राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
