magbo system

शिविर के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आकर समग्र विकास में सहायक होते हैं- चेयरमैन अमरनाथ पटेल

चार दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने मचाया धमाल व मां की ममता पर किया नाटक मंचन

वाराणासी जिले के राजातालाब आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मेहंदीगंज स्थित पी एस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को डायरेक्टर दिनेश पटेल की देखरेख में चार दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन अमरनाथ पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।शिविर के प्रथम दिन मदर्स डे के तहत मां को समर्पित किया गया। जिसके दौरान बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से बच्चों के प्रति माँ की ममता व कृतज्ञता को व्यक्त करते हुए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गयी। बच्चों के साथ अभिभावक के रूप में आई हुई माताओ ने भी बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए नृत्य, कविता ,गायन के माध्यम से मनोरंजन का लुफ्त उठाते हुए बच्चों के प्रति अपने ममतामयी विचार व्यक्त किये।इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन अमरनाथ पटेल, डायरेक्टर दिनेश पटेल व प्रबंधक उत्तम पटेल तथा प्रिंसिपल कल्पना शर्मा ने बच्चों और माताओ के प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा बाहर आकर बच्चों के समग्र विकास में सहायक होते हैं।

खबर को शेयर करे