पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचर को लगी गोली

खबर को शेयर करे

वाराणसी। थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी आज दिनांक समय लगभग समय 10 बजे से 10.30 बजे के बीच में मुकदमा अपराध संख्या 138/24 धारा 304(2) थाना चितईपुर से संबंधित अभियुक्त *विनोद भारतीय पुत्र दशमी निवासी आदर्श नगर थाना मंडुवाडीह वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को दौराने संदिग्ध चेकिंग शक होने पर पीछा किया गया जरिए वायरलेस सेट लंका पुलिस को भी सूचित किया गया लंका पुलिस *चितईपुर पुलिस* वा जोन क्राइम टीम द्वारा घेरा बंदी करने पर तारापुर टिकरी के पास अभियुक्त द्वारा जानलेवा फायरिंग किया गया आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमे अभियुक्त के पैर में गोली लगी जिसे प्राथमिक चिकित्सा हेतु हॉस्पिटल भेजवाया गया अब तक की गई जानकारी से जनपद के विभिन्न थानों के 29 मुकदमे होना पाया गया। अभियुक्त के बारे में और उसके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों वा फोरेंसिक टीम को दी गई। मौके पर डीसीपी काशी जोन महोदय वा एसीपी भेलूपुर महोदय पहुंचे हुए हैं।अभियुक्त के पास से एक अदद कंट्री मेड पिस्टल 32 बोर वा लूटी गई चैन वा रुपए वा मोटर साइकिल बरामद हुई।

इसे भी पढ़े -  धनतेरस एवं दीपावली पर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस गश्त
Shiv murti
Shiv murti