न्यूजीलैंड के मंत्री बोले – जय श्री राम; एफिल टावर पहुंचे राम भक्त; मॉरीशस में आज मनेगी दिवाली~~~~~~
अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके लिए 16 जनवरी से शुरू हुआ अनुष्ठान रविवार शाम को आरती के साथ पूरा हुआ। प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे अयोध्या को 2000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। वहीं दुनियाभर में भी इसके सेलिब्रेशन के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 55 देशों के 100 राजदूत-सांसद भी शामिल होंगे।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले रविवार को ताइवान के इस्कॉन में भजन कीर्तन किया गया। न्यूजीलैंड के मंत्री डेविड सीमोर ने जय श्री राम के नारे लगाए। उन्होंने भगवा स्कार्फ गले में लपेट कर पूरे भारत को राम मंदिर के लिए बधाई दी। डेविड ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में 500 साल बाद मंदिर बना है, जो हजारों साल तक रहेगा। मुझे राम मंदिर जाकर खुशी होगी।