अन्यथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत का वेतन अवरोध कर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी-हिमांशु नागपाल
ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन में खराब प्रगति पर विकास खंड चिरईगांव, चोलापुर, हरहुआ, काशी विद्यापीठ, पिंडरा, अराजीलाइन के सहायक विकास अधिकारी का वेतन रोका गया
वाराणसी। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्वच्छता समिति की बैठक राइफल क्लब में हुई। जिसमें समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम व्यक्तिगत शौचालय के विषय पर विकासखंड वार प्रगति बताये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खंड चोलापुर, चिरईगांव, सेवापुरी को कठोर चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में पेंडिंग आवेदन को सत्यापन पूर्ण करते हुए डिमांड भेजें एवं प्रथम किस्त की धनराशि के सापेक्ष जियो टैग शत-प्रतिशत माह के अंत तक पूर्ण कराए, अन्यथा की स्थिति में संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत का वेतन अवरोध करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान कर दी जाएगी। ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन में विकासखंड बड़ागांव एवं सेवापुरी की प्रगति 50% से अधिक थी इसलिए इनको छोड़ते हुए, अन्य विकास खंड चिरईगांव, चोलापुर, हरहुआ, काशी विद्यापीठ, पिंडरा, अराजीलाइन के सहायक विकास अधिकारी का वेतन अवरोध किया जाता है, साथ ही साथ प्रतिमाह 10-10 ग्राम पंचायत का निरीक्षण करेंगे। जिसमें निर्मित हो रहे सोक पीट एवं अन्य कार्य का गुणवत्ता जांच करेंगे तथा जनपद स्तर से जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, के द्वारा गांव पंचायत का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कंसलटिंग इंजीनियर द्वारा खराब गुणवत्ता के कार्यों का की सूचना जनपद पर उपलब्ध कराई जाएगी। मॉडल हो चुके ग्राम पंचायत को जनपद स्टारीय अधिकारियों द्वारा सत्यापन कर समय से पूर्ण कर लिया जाए न होने की दशा में उन्हें पुनः रिमाइंडर के रूप में एक पत्र भेज कर सत्यापन कराया जाए तथा उनके द्वारा गुणवत्ता में जो कमियां है दर्शाया गया हैं उसकी कंपाइल रिपोर्ट अधोहस्तक्षरी के समझ प्रस्तुत करें। ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी द्वारा अपने-अपने ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डंप साइट एवं नालियों की सफाई का कार्य करेंगे तथा जिस गांव में साफ सफाई व्यवस्था सही नहीं पाई जाती है तो वहां के सम्बंधित सफाई कर्मी को निलंबित किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अंतिम में पंचायत भवन अंत्येष्टि स्थल एवं हैंडपंप पर सोक निर्माण की समीक्षा की गई। जिसमें पंचायत भवन व अन्येस्थी स्थल गुणवत्ता का भी सत्यापन करें तथा उसका एल्बम बनाकर अगली मीटिंग में प्रस्तुत करें।