
वाराणसी। दिनांक 25.07.2025 दिन शुक्रवार को सायं 6 बजे वाराणसी शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित केराकतपुर में वाराणसी पब्लिक स्कूल, लोहता के प्रांगण में सी. बी. एस. ई. द्वारा आयोजित ईस्ट ज़ोन हैंडबॉल चैंपियनशिप बालक/बालिका वर्ग-2025 का भव्य उदघाटन मुख्य अतिथि श्री अंबरीश सिंह भोला (मानद सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी, उत्तर प्रदेश) व विशिष्ट अतिथि श्री पीयूष कुमार दूबे (हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर, भारतीय खेल प्राधिकरण, टोक्यो ओलम्पिक हॉकी कोच) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगण के द्वारा हनुमान जी व मेज़र ध्यानचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

स्वागत की इसी परम्परा का पालन करते हुए विद्यालय के निदेशक व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी महासचिव श्री अमित पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया तथा विद्यालय के अध्यक्ष श्री विजय कुमार जायसवाल व उपाध्यक्ष श्री नीलकांत गुप्ता ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर किया तथा विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय ने विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंध तंत्रके अन्य प्रतिनिधियों द्वारा वहां उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें- गणेश वंदना, नृत्य हल्ला बोल, नृत्य-पधारो मेरे देश, नृत्य-मैं जिन्दा शहर बनारस हूँ थे। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र मार्चपास्ट रहा – जब बादलों से घिरे आसमान के नीचे सारी टीम अपने स्थान पर अपने विद्यालय का ध्वज लेकर चली तो पूरा वातावरण जोश और ऊर्जा से ओत प्रोत हो उठा ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वाराणसी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्रावण माह का उत्सव चल रहा हो। इसके बाद सभी विद्यालयों के कैप्टन बैंड की धुन पर अपने विद्यालय का ध्वज उठाये क्रमवार चल रहे थे व अतिथिगण के सामने अपना अभिवादन कर ध्वज का सिर झुका रहे थे और मुख्य अतिथि उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, यह दृश्य बहुत ही आकर्षक था इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने खेल के प्रति सभी प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण करा कर उनसे परिचय प्राप्त किया एवं खेल के शुभारम्भ की आधिकारिक घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि- खेल हमारे जीवन में ऊर्जा और अनुशासन बनाते हैं तथा समूह में कार्य करने का गुण पैदा करते हैं। आज खेल मनोरंजन के साथ-साथ रोजगार को उपलब्ध कराने में भी सहायक हैं। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी को ध्यान में रखकर अमित जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी के स्लोगन “खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया” के तहत लगातार कार्य कर रहे हैं।
पहले दिन हुए उदघाटन मैच आर्मी पब्लिक स्कूल-कानपुर तथा सेंट कैरेंस हाईस्कूल-पटना के बीच हुआ जिसमें सेंट कैरेंस हाईस्कूल 2-1 से विजेता रही। विजेता टीम की तरफ से आद्या ने सर्वाधिक दो गोल किए। इसके बाद अंडर-19 बालिका वर्ग में मॉडर्न पब्लिक स्कूल-बिहार ने आइंस्टिन पब्लिक स्कूल-प्रतापगढ़ को 17-3 से हराया विजेता टीम के तरफ से जान्हवी ने सर्वाधिक 8 गोल किए।
अंडर-14 बालक वर्ग में सनबीमस्कूल-बलिया ने संस्कार पब्लिक स्कूल-बिहार को 3-0 से हराया जिसमें विजेता टीम की तरफ आदर्श यादव ने सर्वाधिक गोल किए। वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग के अन्य मैच में डॉo अमृत लाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल-रोहानियाँ तथा सेंट मैरीज़ इंग्लिश हाईस्कूल-जमशेदपुर के बीच चले कांटे के मुकाबले में 6-6 से मुकाबला बराबरी पर रहा। वहीं एक और अंडर-17 बालिका वर्ग में वाराणसी पब्लिक स्कूल-केराकतपुर ने सनबीम स्कूल-बलिया को 6-4 से हराया, विजेता टीम की तरफ से सेजल प्रजापति ने सर्वाधिक गोल किया। वहीं अंडर -14 बालिका वर्ग के एक अन्य मुकाबले में उषा पब्लिक स्कूल-शेखपुर, बिहार ने सेंट कैरेंस पब्लिक स्कूल-पटना को 3-2 से हराया। विजेता टीम की तरफ से प्रिया ने सर्वाधिक गोल किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि गण में श्रीमती नीलू मिश्रा (अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स एथलीट), श्री मोहित यादव (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी), तकनीकी प्रतिनिधि, डॉ0निशांत सिंह व सी. बी. एस. ई. निरीक्षक श्री तरुण सक्सेना, विद्यालय के प्रबंधतंत्र से श्री विजय कुमार जायसवाल (अध्यक्ष-वाराणसी पब्लिक स्कूल), श्री नीलकांत गुप्ता (उपाध्यक्ष -वाराणसी पब्लिक स्कूल), श्री शशिकांत गुप्ता (उपप्रबंधक-वाराणसी पब्लिक स्कूल), श्री रामानंद जायसवाल (कोषाध्यक्ष-वाराणसी पब्लिक स्कूल), श्री के. के. पाण्डेय (उपनिदेशक- वाराणसी पब्लिक स्कूल) विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना मौर्या, वाराणसी पब्लिक स्कूल के सभी ब्रांच के प्रधानाचार्य व विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागी, कोच मैनेजर अध्यापक /अध्यापिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वाराणसी पब्लिक स्कूल की छात्राएं -पल्लवी सिंह राजपूत, प्रीति पाल व माही सिंह ने किया।