जौनपुर आये से विद्यार्थियों ने लिया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग जीता पुरस्कार
वाराणसी .
नमो घाट, वाराणसी में आयोजित काशी -तमिल सगमम में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, लखनऊ द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी में आठवें दिन भी विद्यार्थियों, महिलाओं, वरिष्ठजनों एवं जनसामान्य का अवलोकन हेतु आगमन हुआ वाराणसी के विभिन्न स्कूल -कालेजों के छात्र -छात्राएं फोटो प्रदर्शनी को देखने समझने आये प्रदर्शनी को देखा और सेल्फी लेने में विशेष रूचि दिखायी प्रदर्शनी स्थल पर प्रतिदिन की भांति आज भी केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी द्वारा कमपोजिट विद्यालय, सेहमलपुर जौनपुर से आये विद्यार्थियों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया पूछे गये सवालों का अम्बिका यादव, आंचल यादव, शाक्षी, रिया और कसक सिंह ने सही उत्तर दिया जिन्हे केंद्रीय संचार ब्यूरो वाराणसी की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया l
इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी देखने वाले जनसामान्य लोगों के बीच भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई जिसमें अवनीश साहू, मनीष कुमार, जिया आफरीन शाहीन परवीन और मिंटू ने पुरस्कार जीता कार्यक्रम का संचालन, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी डॉ लालजी ने किया l
इस अवसर पर शिक्षक रईस खान,शिवकुमार आदि उपस्थित रहेl प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, के कामराज, पंडित मदन मोहन मालवीय, लालबहादुर शास्त्री, बिस्मिल्लाह खाँन सिपाही ऑफ वेल्लोर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया कुछ दर्शकोंने प्रदर्शनी लगे चित्रों शब्दों अंकित संक्षिप्त जानकारी को अपने मोबाइल में कैद भी किया l