05
Dec
मंडलायुक्त द्वारा शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण किया गया राष्ट्रीय खेल हेतु वाराणसी को चुना जाना अपने आप में गर्व की बात है: मंडलायुक्त काशी के आतिथेय भावना से आनेवाले खिलाड़ियों को परिचित करायें: मंडलायुक्त प्रतियोगिता का आयोजन बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में 10 से 14 दिसंबर तक होगा जिसमें कुल 45 टीमों के 1080 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी में आयोजित हो रही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल ( अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 हेतु शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण किया गया। उन्होंने उद्घाटित शुभंकर को यहां की संस्कृति के अनुरूप…
