08
Dec
मिर्जामुराद।विधान सभा क्षेत्र सेवापूरी समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक दिन में 12बजे स्थान ग्राम सभा खजुरी के प्रांगण में आहुत की गई थी। बैठक की अध्यक्षता पखंडी राम बिंद अध्यक्ष समाजवादी पार्टी सेवापुरी वाराणसी ने की। कन्हैया लाल राजभर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार व भाजपा ,जनता को छल कपट रूपी महाजाल में हर चुनाव में फसाने का प्रयास करते हैं परन्तु 2024 के लोक सभा के चुनाव में समाज वादी पार्टी के बहादुर कार्यकर्ता व पी डी ए के महान लोगो ने भाजपा के कपट रूपी जाल…