04
Jan
भोजपुरी संगीत जगत में नवोदित गायक शनि कुमार शनिया और गायिका संध्या सरगम की जोड़ी ने अपनी नई पेशकश “सीबीआई लगाके” से धमाल मचा दिया है। यह गाना आज अवध भोजपुरी म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, और रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दर्शकों ने इस गाने को हाथों-हाथ लिया और इसे बेहद सराहा। गाने में अद्यांश तिवारी और प्रीति मौर्य की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से गाने को और भी जीवंत बना दिया है। गाने की मस्ती भरी धुन और मजेदार बोल ने इसे…