26
Feb
औद्योगिक निवेश के लिए सरकार को करने पड़े प्रयासः सीएम बोले-प्रदेश में निवेश की कोई कमी नहीं प्रदेश में बेहतरीन हुई जल, थल और वायु की कनेक्टिविटीः योगी लखनऊ, 24 फरवरीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में औद्योगिक निवेश पर भी चर्चा की। बोले कि इसके लिए सरकार को प्रयास करने पड़े। सरकार ने 33 सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई। सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया। बिना मानवीय हस्तक्षेप के 500 प्रकार की एनओसी एक पोर्टल में लोगों को प्राप्त हो सके, इसकी व्यवस्था कराई गई। एमओयू की निरंतर मॉनीटरिंग के लिए निवेश सारथी पोर्टल बनाया गया। किसी ने निवेश कर लिया,…