20
Nov
वाराणसी : लक्सा स्थित राम कुंड में दैत्राबीर बाबा की सजी झांकी में शिनवार को श्रृंगार किया गया। शाम को सप्तशती के मंत्रों के बीच हवन कुंड में आहुतियां दी गई। रात में भजन से शुरू हुआ जो देर रात तक जागरण में लोगो ने बाबा के जयकार से पूरा छेत्र गुंजयमान हो गया इस दौरान बाबा को फूलों व नवीन वस्त्राभूषण से झांकी सजाई गई थी। विद्युत झालरों से भी मंदिर परिसर सजाया गया था। सुबह से रात तक दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। पंडित सन्तोष मिश्रा ने अनुष्ठान कराए।कार्यक्रम संयोजन दिलिप पटेल ने कहा…