28
Nov
वाराणसी। काशी में आज देव दीपावली मनाई जाएगी। अर्द्धचंद्राकार घाट दीयों का गहना पहनेंगे, तो ऐसा लगेगा मानों धरती का अंधेरा मिटाने के लिए तारामंडल घाटों पर उतर आया हो। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह है। काशीवासियों के साथ ही सैलानियों के घाटों पर पहुंचने का क्रम दोपहर में ही शुरू हो गया। इस दौरान विभिन्न संस्थाएं भी सक्रिय रहीं। संस्था से जुड़ी युवतियों ने अस्सी घाट पर रंगोली बनाकर भक्ति के साथ ही देश भक्ति का संदेश दिया। देव दीपावली को लेकर सभी घाटों पर लोगों में खासा उत्साह दिख रहा है। कलाकार…