29
Nov
लखनऊ का कमिश्नरेट भवन भी हूबहू वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ही नही लखनऊ के पुलिस कमिश्नरेट भवन भी ऐसी होगी। हर तल पर होगा अलग अलग कार्यालय भूतल और सात मंजिला भवन में पहले और दूसरे तल पर पुलिस कोर्ट होगा तीसरे और चौथे पर पुलिस कमिश्नरेट के वरूणा जोन व अन्य कार्यालय होगा पंचम तल पर पुलिस आयुक्त कार्यालय होगा। छठे तल पर आईजी रेंज वाराणसी, सातवे तल पर एडीजी जोन वाराणसी का कार्यालय होगा। टेरिस पर एक बड़ा वातानुकूलित हाल होगा।