10
Jan
वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गुजरात के भरूच में निर्मित विशालकाय नागड़े की आवाज राम मंदिर प्रांगण में गूंजेगी। नगाड़े का व्यास 56 च और वजन 450 किलोग्राम है। इसके लिए पहल काशी में बसे गुजरात के दबगर समाज के लोगों ने की। वहीं काशी से ही इसके लिए प्रेरणा व आर्थिक सहयोग भी मिला। गुजरात के भरुच में बने नगाड़े की ऊंचाई व व्यास 56-56 इंच है। इसका वजन 450 किलोग्राम है। ऑल इंडिया दबगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद छतरीवाला ने बताया कि लोहे की एक इंच मोटी चादर से नगाड़े का ढांचा तैयार…
