14
Mar
अनूप जलोटा के भजनों से गुंजायमान हुआ मणि मंदिर वाराणसी। धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की तपोस्थली धर्मसंघ, दुर्गाकुण्ड में स्थापित मणि मंदिर के चतुर्थ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का बुधवार को भजन संध्या के साथ शुभारंभ हुआ। धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के पावन सानिध्य में शुरू हुए महोत्सव का प्रथम दिन भजन सम्राट अनूप जलोटा की प्रस्तुतियों के नाम रहा। उन्होंने सबसे पहले 'काशी बदली, अयोध्या बदली, अब मथुरा की बारी है' सुनाया तो समूचा प्रांगण हर हर महादेव के उदघोष से गूँज उठा। इसके बाद अपना प्रसिद्ध भजन 'बोलो राम राम राम' सुनाया, 'दुनिया चले…