16
Jan
3 सगे भाई रात में घर में घुसे, नाबालिग का हाथ पकड़ा, रोका तो गोली मारकर की हत्या~~~बदायूं में बेटी को बचाने के लिए पिता बदमाशों से भिड़ गया। 5 मिनट तक संघर्ष चला। फिर बदमाश हावी हो गए। उन्होंने उसे जमकर पीटा। इसके बाद गोली मार दी। आरोपी पड़ोस के ही 3 सगे भाई हैं। परिजनों का कहना है कि तीनों भाई नाबालिग बेटी को गलत नीयत से अगवा करने आए थे।उन्होंने बेटी को पकड़ भी लिया था। तभी उसने सुधीर की आंख खुल गई। वो उनसे भिड़ गए। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। वारदात के…