magbo system

Editor

सेन्ट्रल मार्केट DLW में युवक पर जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज

शुभम श्रीवास्तव पुत्र
अतिस श्रीवास्तव निवासी DLW भुल्लनपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी ने तहरीर दी कि आज दिनांक 26.10.2025 को शाम करीब 5:45 बजे सेन्ट्रल मार्केट DLW में उनके पूर्व परिचित हर्षित दूबे से कहासुनी हो गई। विवाद के दौरान विपक्षी हर्षित दूबे पुत्र अज्ञात ने चाकू जैसी नुकीली वस्तु से वादी के चेहरे पर वार किया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
वादी की तहरीर पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0स0 303/2025 धारा 118(1)/352/351(3) बीएनएस बनाम हर्षित दूबे पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात पंजीकृत किया गया है। इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार यादव द्वारा की जा रही है।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment