वाराणसी। भेलूपुर थाने में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सुदामापुर हनुमान मंदिर के पास रहने वाले अभिषेक सोनकर और मोटू सोनकर पर आरोप है कि उन्होंने मुख्य आरक्षी अख्तर अली पर ड्यूटी के दौरान हमला किया।

अख्तर अली ने बताया कि शुक्रवार रात उन्हें विशाल सोनकर की ओर से मारपीट की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी पीआरबी गाड़ी सड़क पर खड़ी करने को लेकर बहस करने लगे। देखते ही देखते गाली गलौज शुरू हुई और उन्होंने सिपाही पर हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, मारपीट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है।