RS Shivmurti

दूसरे की जमीन दिखाकर फर्जी रजिस्ट्री करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर को शेयर करे

वाराणसी -सरायनंदन में असि नदी के पास रहने वाली सुष्मिता राय का आरोप है कि उनके पति राघवेंद्र राय से लोगों ने जमीन क्रय करने की बात चलाई। महिला को कुछ लोगों ने रोहनिया थाना के अमरा में जमीन दिखाकर बच्चा लाल मौर्या से मुलाकात कराई। जिन्होंने बताया कि उनकी जमीन है। इसके बाद करीब डेढ़ बिस्वा जमीन की कीमत 32 लाख में तय हुई जिसे महिला और उनके पति ने चेक के माध्यम से देकर बैनामा कराया। इसके बाद जब महिला कब्जा लेने के लिए पहुंची तो पता चला कि जमीन किसी और की है जिसे बच्चा लाल ने फर्जी दिखाकर दूसरे की जमीन बैनामा
किया है। गांव के लोगों ने भी जब यह बात महिला को बताई तो फिर 21 अक्टूबर को रोहनिया थाने पर शिकायत की। जिसके बाद आरोपित ने पैसा लौटने की बात की। 18.50 लाख वापस करने के बाद बाकी के पैसे नहीं दिए और मांगने पर मारपीट की। महिला ने जमीन के लिए मुलाकात कराने वाले चितईपुर थाना के सुसुवाही निवासी राजू यादव व रोहनिया थाना के अमरा खैराचक ग्राम निवासी संजय पाल, ननकू यादव, राजेंद्र प्रसाद व रवि प्रजापति और बच्चा लाल के खिलाफ पुलिस आयुक्त से गुहार लगाकर रोहनिया थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पत्नी से तंग खेल टीचर ने नश काटकर लगाया फांसी, मौत
Jamuna college
Aditya