वाराणसी। जिला जेल के अधीक्षक उमेश सिंह पर एक बंदी की फर्जी रिहाई कराने का आरोप लगा है। बंदी सुनील कुमार, जो कि साइबर क्राइम अलीगढ़ मामले में आरोपी था, उसकी बेल अभी हाई कोर्ट में पेंडिंग थी, लेकिन मोटी रकम लेकर जेल अधीक्षक ने उसकी फर्जी रिहाई करवा दी। इस मामले को लेकर आज कई लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और डीएम से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले की जांच मजिस्ट्रेट से करवानी चाहिए, क्योंकि जेल अधीक्षक खुद जांच कर रहे हैं। इस पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।