RS Shivmurti

वाराणसी में कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला: 23 युवकों पर आरोप, परिजनों ने लगाए फर्जीवाड़े के आरोप

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र में एक युवती से कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें कुल 23 युवकों को आरोपी बनाया गया है। इस मामले ने शहर में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है।

RS Shivmurti

आरोपियों के परिजन इस मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे। हालांकि, पुलिस ने उन्हें कार्यालय से कुछ दूरी पर ही रोक दिया। परिजनों का आरोप है कि युवकों को झूठे और फर्जी आरोपों में फंसाया गया है। उनका कहना है कि कथित पीड़िता द्वारा पैसों की मांग की गई थी, और जब यह मांग पूरी नहीं की गई, तो यह झूठा मामला दर्ज करवा दिया गया।

परिजनों ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्रक सौंपने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना से न केवल युवकों का जीवन बर्बाद हो रहा है, बल्कि उनके पूरे परिवार मानसिक और सामाजिक दबाव का सामना कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और SIT तथ्यों की गहराई से पड़ताल कर रही है। परिजनों की मांग है कि जांच निष्पक्ष हो और यदि आरोप झूठे साबित होते हैं, तो युवकों को जल्द न्याय मिले। वाराणसी में यह मामला एक संवेदनशील सामाजिक और राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में बलात्कार की घटना का लिया संज्ञान, दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
Jamuna college
Aditya