RS Shivmurti

धूपचंडी मंडल के भाजपा एसटी मोर्चा कार्यालय में तोड़फोड़, अध्यक्ष समेत 5 घायल, मुकदमा दर्ज

खबर को शेयर करे

वाराणसी: भाजपा महानगर के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के धूपचंडी मंडल कार्यालय में रविवार देर शाम हिंसक घटना हुई, जिसमें कार्यालय के अध्यक्ष आनंद कुमार गौड़ उर्फ अज्जू सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद जैतपुरा थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

RS Shivmurti

घटना की शुरुआत तब हुई जब सिधवा घाट निवासी सोनू शेख कुछ महिलाओं के साथ कार्यालय के पास अभद्रता कर रहा था। कार्यालय के पास ही मौजूद अध्यक्ष आनंद कुमार ने जब मामले की जानकारी लेनी चाही, तो सोनू शेख ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि यह उनका मामला नहीं है और यहां से चले जाएं, नहीं तो जान से मार देंगे।

इस घटना के बाद आनंद कुमार कार्यालय में लौट गए, लेकिन थोड़ी देर बाद सोनू शेख अपने भाई मोनू और तीन अन्य के साथ करीब 80 से 90 लोगों की भीड़ लेकर कार्यालय में घुस आया। भीड़ ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से कार्यालय में तोड़फोड़ की और आनंद कुमार पर जानलेवा हमला किया। इस हिंसक हमले में करन सोनकर, संजय पाल, संजय सरोज, और गौरी शंकर एडवोकेट को भी गंभीर चोटें आईं।

आरोप है कि हमलावरों ने न केवल शारीरिक हिंसा की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोनू शेख और मोनू सहित दो नामजद और 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ और जातिसूचक गालियों के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़े -  NH 56 पर दर्दनाक सड़क हादसा,बस व ट्रैक्टर में भीषण टक्कर,ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे,हुई मौत !

यह घटना क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर रही है और पुलिस प्रशासन मामले की गहन जांच में जुटा हुआ है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Jamuna college
Aditya