जमीन विवाद में महिला से छेड़खानी तीन पर मुकदमा दर्ज

खबर को शेयर करे

वाराणसी -रोहनिया क्षेत्र के अमरा खैरा में जमीन विवाद को लेकर महिला ने कुछ लोगों पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया। उसकी तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया है।महिला के पति अधिवक्ता हैं। घटना के बाद उनके समर्थक शाम तक मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर थाने परं डटे रहे और पुलिस की कार्रवाई के प्रति विषेध जताया। अविलंब आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस को तहरीर देकर महिला ने बताया है कि केशरीपुर रोहनिया के रहने वाले कल्पनाथ राय और भोखरी कैमूर बिहार के गौरव सिंह मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे अपने 30 अज्ञात साथियों के संग चार चार पहिया वाहन से आए और उसकी जमीन पर कब्जा करने लगे।विरोध करने पर आरोपितों ने छेड़खानी की। साड़ी खींच कर मारपीट की जिससे चोट भी आई है। इसकी सूचना डायल-112 पर देकर जब पुलिस को मौके पर बुलाया तो आरोपितों ने पुलिस के सामने भी गाली-गलौज करते हुए धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े -  गरीबों, दलितो व पिछड़ों के मसीहा थे डॉ भीमराव अंबेडकर- विधायक डॉ सुनील पटेल
Shiv murti
Shiv murti